img-fluid

नोबेल विजेता मलाला युसुफजई बनी एक्ट्रेस, इस वेब सीरीज से किया डेब्यू

June 01, 2024


मुंबई. ‘नोबेल पीस प्राइज’ (‘Nobel Peace Prize’) जीतने वाली मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने एक्टिंग में डेब्यू (debuted) कर लिया है. वह ब्रिटिश सिटकॉम ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ (‘We Are Lady Parts’) के दूसरे सीजन में दिखाई दे रही हैं. इसमें उन्होंने कैमियो किया है.टीवी शो से उनका लुक और सीन तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला को काउबॉय हैट पहने और घोड़े पर सवार देखा जा सकता है. मलाला ‘वी आर लेडी पार्ट्स सीजन 2’ के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल के साथ दिखाई दीं.


‘वी आर लेडी पार्ट्स सीजन 2’ दूसरे एपिसोड में टाइटल सॉन्ग भी देसी स्टाइल में देखने को मिला. ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन 30 मई को प्रीमियर हुआ. शो रनर निदा मंजूर के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि मलाला को एक लेटर के माध्यम से शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.

नोबेल शांति पुरस्कार मलाला युसुफजई ने इंटरव्यू में बताया, “मैं सोच रही थी, ‘यह कैसा दिखेगा? क्या मेरे डायलॉग हैं? मुझे इसे कितनी बार करना होगा? इसमें कितना समय लगेगा? जब मैंने शूटिंग के दिन सेट देखा, तो यह मेरी कल्पना से भी परे था. और मजेदार बात यह थी कि मुझे कोई लाइन नहीं बोलनी थी, इसलिए चीजें बहुत आसान हो गईं.”

मलाला यूसुफजई ने मुस्लिम लड़कियों के पॉजिटिव किरदारों की सराहना की और कहा कि यह ऑडियंस को उनके साथ जुड़ाव महसूस करवाएगी. उन्होंने कहा, “अक्सर, जब हम संघर्षों, युद्धों, लोगों के खिलाफ उत्पीड़न को देखते हैं, तो यह हमेशा दूसरे लोगों को अमानवीय दिखाना शुरू कर देते है. मुझे उम्मीद है कि हमें गजा, अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों से लोगों की और भी कहानियां सुनने को मिलेंगी.”

Share:

  • टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली संग अमेरिका पहुंची अनुष्का शर्मा

    Sat Jun 1 , 2024
    दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन (Countdown) शुरू हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया अमेरिका (America) पहुंच गई है. विराट कोहली (Virat Kohli) भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved