img-fluid

नोबेल की चाहत… ट्रंप ने फिर किया 24 घंटे में भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा… नेतन्याहू ने भी कर दी ये मांग

October 10, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) की चाहत में रोजाना ऐसे-ऐसे दावे कर रहे हैं, जिन पर विश्वास किया जाना भी मुश्किल है। अब ट्रंप ने इस पुरस्कार के विजेता के ऐलान होने से पहले एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट लिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी धमकी की वजह से दोनों देशों ने 24 घंटों के अंदर युद्ध रोक दिया। इसी बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू (Israeli PM Netanyahu) ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है।


बुधवार को फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जंग को रोकने के लिए टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सात ऐसे शांति समझौते कराए हैं जहां कई देश सैकड़ों वर्षों से लड़ रहे थे और लाखों लोग मारे जा रहे थे। उन्होंने कहा, “सभी मामलों में नहीं, लेकिन शायद हमारे द्वारा किए गए सात शांति समझौतों में से कम से कम पांच में, यह व्यापार के माध्यम से हुआ। हम उनके साथ सौदा नहीं करेंगे, जो लड़ते हैं।”

‘सात विमानों को मार गिराया गया’
ट्रंप के दावा किया कि उन्होंने देशों से कहा कि अमेरिका उनके साथ सौदा नहीं करेगा और बहुत अधिक टैरिफ लगाएगा। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा, “आप भारत और पाकिस्तान को देखिए। मैंने कहा, अगर आप दोनों संघर्ष नहीं रोकते तो हम आप दोनों के साथ व्यापार नहीं करेंगे। ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। जैसा कि आप जानते हैं, सात विमानों को मार गिराया गया।”

भारत ने किया है खारिज
ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने कहा, हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे। हमारा आपसे कोई लेना-देना नहीं है। हम आप दोनों पर भारी शुल्क लगाएंगे और 24 घंटे के अंदर ही, मैंने शांति समझौता करा दिया। उन्होंने लड़ाई रोक दी।” ट्रंप के इस तरह के दावों को भारत सिरे से खारिज कर चुका है। भारत ने बार बार यह स्पष्ट किया है कि भारत के हमलों से त्रस्त होकर पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की अपील की थी। इसके बाद दोनों देशों की बीच हुई सीधी बातचीत के बाद ही समझौता हुआ था।

गाजा समझौते पर भी बोले
इस दौरान ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में अपने शांति प्रयासों को एक अनूठी पहल बताया और कहा कि लड़ाई रोकने की उनकी शांति योजना पर इजरायल और हमास की सहमति, मुसलमानों, अरब देशों और अमेरिका के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।” उन्होंने कहा, “यह गाजा से भी कहीं आगे की बात है। यह मिडिल ईस्ट में शांति की बात है और यह एक अद्भुत बात है।”

डोनाल्ड ट्रंप को दें नोबेल शांति पुरस्कारः नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया। यह कदम इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद उठाया गया। इजरायली पीएमओ के एक्स अकाउंट पर इसे पोस्ट किया गया और इसकी तस्वीर काफी चर्चित रही।

‘एआई’ द्वारा बनी इस तस्वीर में, नेतन्याहू ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि अन्य लोग इस दृश्य को देखकर इजरायल के झंडे लिए हुए थे और जयकार कर रहे थे। उनके एक्स पोस्ट में लिखा था, “डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दें – वह इसके हकदार हैं।” इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजरायल और हमास ने उनके प्रशासन द्वारा लाई गई शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और शाश्वत शांति की ओर पहला कदम होगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा।”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा में दो साल से जारी युद्ध में एक बड़ी सफलता का संकेत देते हुए, दोनों पक्षों द्वारा समझौते के ‘पहले चरण’ पर सहमति जताने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद, विश्व के नेताओं ने बृहस्पतिवार को शांति की आशा व्यक्त की और इजराइल और हमास से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ईश्वर की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।’’ अन्य नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, जिनके देश ने वार्ता में भूमिका निभाई, ने इस समझौते की सराहना की। ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में, एर्दोआन ने ट्रंप को ‘आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने’ के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही कतर और मिस्र को भी समझौता कराने में मदद के लिए धन्यवाद दिया।

Share:

  • उद्धव की SC से मांग, निकाय चुनाव से पहले हो चुनाव चिह्न का निपटारा, 12 नवंबर को होगी सुनवाई

    Fri Oct 10 , 2025
    मुंबई । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (Maharashtra Legislative Assembly Speaker) द्वारा एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) के गुट को ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न देने के फैसले के खिलाफ दायर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े की याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को 12 नवंबर की तारीख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved