
नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) से बड़ी खबर है. यहां बैग (Bag) में एक 25 साल की लड़की (Girl) का शव मिला है. उसके हाथ-पैर बंधे मिले. हत्या करके शव कूड़े में फेंक दिया गया. घटना कल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हाथ-पैर एक चादरनुमा कपड़े से बंधे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के हाथ-पैर बंधे थे. चेहरा भी जला हुआ था. शव देखकर लग रहा है कि तड़पाकर हत्या की गई. पहचान न हो पाए इसलिए बॉडी को जलाने की कोशिश की गई. लाश सेक्टर-142 में शनिवार को डंपिंग यार्ड के बैग में मिली.
कूड़ा बीनने पहुंची महिलाओं ने बैग खोला तो उनके होश उड़ गए. लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. शनिवार दोपहर कुछ बच्चे और महिलाएं डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा बीन रहे थे. उन्हें एक काले रंग का बैग दिखाई दिया. बैग के अंदर लड़की का शव था. लड़की ने लोअर और टी-शर्ट पहन रखी थी. हाथ-पैर बंधे थे. जहां शव मिला, वो जगह नोएडा का मेन डंपिंग ग्राउंड है. शहर का ज्यादातर कूड़ां यहीं डाला जाता है. यहां लोगों की आवाजाही बहुत कम है. अधिकतर कूड़ा ढोने वाली गाड़ियां ही आती हैं.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved