img-fluid

नोएडा, मेरठ-हापुड़ से बुलंदशहर तक, चलती कार में हुआ रातभर गैंगरेप; सहेली को उतरा मौत के घाट

May 12, 2025

नई दिल्‍ली । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)से दो सहेलियों को नौकरी दिलाने के बहाने लेकर गए युवकों के चंगुल से छूटी किशोरी(Missed Teen) ने हैवानियत(brutality) की जो कहानी बताई उसे सुन हर कोई सिहर उठा। आरोपी किशोरी के साथ रात भर हैवानियत करते रहे। पीड़िता ने बताया कि दोनों सहेली आरोपियों से छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं माने और सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी सहेली को मेरठ के टिमकिया क्षेत्र में हाईवे पर फेंक दिया गया, जिसकी वाहनों के कुचलने से मौत हो गई। किशोरी ने खुर्जा क्षेत्र में कार से कूदकर जान बचाई और किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी दी।

खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित किशोरी ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह मामा के साथ नोएडा में रहती हैं। 6 मई की शाम को सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के सामने गई थी। वहां उसके परिचित अमित ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में अमित का दोस्त संदीप भी था।


जबरन बीयर पिलाकर करने लगे गैंगरेप

कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें जबरन पिला दी। इसी बीच आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी को भी वहां बुला लिया। इसके बाद तीनों ने हैवानियत करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर एक सहेली को कार से फेंक दिया। उसके बाद तीनों दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह आरोपियों से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही। इसके बाद भी तीनों नहीं माने। रातभर दरिंदों के जुल्म सहने के बाद सुबह होने पर पीड़िता कार से कूदकर आरोपियों के चंगुल से बच पाई।

आरोपी संदीप पर दर्ज हैं कई मुकदमे

आरोपी संदीप पर कोतवाली खुर्जा नगर में वर्ष 2016 में एससी-एसएटी एक्ट, धारा 323, 504, 506, 392 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसी प्रकार वर्ष 2017 में दो मुकदमे कोतवाली खुर्जा नगर, थाना सूरजपुर में वर्ष 2018 में एक मुकदमा दर्ज है। कोतवाली खुर्जा नगर में दर्ज मुकदमे में बाइक चोरी के मामले में आरोपी संदीप जेल जा चुका है।आरोपी संदीप छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहता था। इस दौरान कई बार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। मारपीट, चोरी और लूट की घटना भी की।

रिमांड के बाद जेल भेजा

सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल संदीप और गौरव, लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे की रिमांड लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटनाक्रम को जानने का प्रयास किया। साथ ही प्रत्येक साक्ष्यों का जुटाया। पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिमांड के बाद रविवार शाम को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस ने कई लोगों से की थी पूछताछ

संदीप के करीब छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संदीप के फोन कॉल की रिपोर्ट निकाली। इसमें पुलिस को खुर्जा के कुछ लोगों से संदीप की वार्ता होती मिली। घटना के बाद भी संदीप खुर्जा के कुछ लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा था। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कार से धक्का मारकर एक युवती को फेंक दिया गया था। वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई थी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी।

172 किलोमीटर चली कार, पुलिस को नहीं लगी भनक

पुलिस की सतर्कता की पोल इसे से खुलती है कि आरोपी कार से 172 किमी का सफर करते हुए गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों से गुजरे और दरिंदगी करते रहे, लेकिन पुलिस ने कहीं भी नजर नहीं आई।

Share:

  • भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज से शुरू होगा FTA वार्ता का अगला दौर

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India ) और यूरोपीय संघ (ईयू) (European Union (EU) के मुख्य वार्ताकार सोमवार से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreements (FTAs) पर अगले दौर की वार्ता शुरू करेंगे। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ के बीच इस कवायद का मकसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved