img-fluid

दो प्रमुख दावेदारों के नामांकन निरस्त

June 12, 2025

  • युवा कांग्रेस के चुनाव में नया मोड़
  • अब अमित पटेल के निर्विरोध निर्वाचन के आसार

इंदौर। युवा कांग्रेस के चुनाव में नया मोड़ आ गया है। इंदौर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के दो प्रमुख दावेदारों के नामांकन निरस्त हो गए हैं। इसके साथ ही अब पार्षद पति अमित पटेल के निर्विरोध निर्वाचित होने के आसार बन गए हैं। यह कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन की सूची पर दावे-आपत्ति बुलवाए गए थे। यह दावे-आपत्ति पिछले कई दिनों से लंबित पड़े हुए थे। इनका निराकरण किया जाना था। कल रात को इनका निराकरण करते हुए प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार इंदौर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे निखिल वर्मा और अनुकूल अवस्थी के नामांकन निरस्त हो गए हैं।


यह दोनों प्रमुख दावेदार थे। बताया गया है कि निखिल वर्मा के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज होने का मामला लंबित होने के कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया है। अवस्थी का नामांकन इसलिए निरस्त किया गया है, क्योंकि जब पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कांग्रेस छोडक़र भाजपा ज्वाइन की थी उस समय अवस्थी ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी। इस बारे में मिली शिकायतों को सच पाते हुए उनका नामांकन निरस्त किया गया है। ऐसी स्थिति में अब यह संभव है कि इंदौर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अमित पटेल का निर्विरोध निर्वाचन हो जाए। दावे-आपत्ति के निराकरण के साथ युवा कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया में यह नया मोड़ आ गया है।

Share:

  • इन्दौर में जून में पारा 42 डिग्री के करीब, 5 सालों का रिकॉर्ड टूटा

    Thu Jun 12 , 2025
    इन्दौर। मई में भरपूर बारिश देने के बाद जून में बादल गायब हैं और सूरज मई का हिसाब जून में पूरा कर रहा है। कल दिन में तेज धूप छाई रही, जिससे इस साल जून में पहली बार पारा 41 डिग्री के आगे निकलकर 41.6 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके साथ ही जून का पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved