उज्जैन। मंगल कॉलोनी, गुलमोहर, ग्यारसी नगर, शांति नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सालों से निवास कर रहे गरीबो के मकान हटाने और पक्के निर्माण तोड़ने (break solid construction) की जिला प्रशासन की मुहिम के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान (Madhya Pradesh Congress spokesperson Noori Khan) के नेतृत्व में हजारों लोगों ने कोठी पर प्रदर्शन किया। नूरी खान ने कहा कि प्रशासन की इस द्वेषपूर्ण कार्यवाही की वजह से के आशियाने उजड गये उनके जीवन की जमा पूंजी से बना मकान प्रशासन ने पलभर में ढहा दिया जिसकी वजह से वे सडको पर आ गये कई गरीबो को भारी नुकसान हुआ इस वजह से वे तिल तिल कर मरने को मजबूर हो रहे हैं। नूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को पहले से पता था कि ये गरीबो के ये घर सिंहस्थ क्षेत्र में आते है जब ये बन रहे थे तब इन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई। उन्होने यह भी कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर सिंहस्थ क्षेत्र में आने वाले गरीबों व मजदूरों के मकान तोड रहा है यह ठीक नही हैं कांग्रेस भाजपा सरकार और प्रशासन की इस द्वेशपूर्ण कार्यवाही का पुरजोर विरोध करती है। नूरी खान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गरीबों के आशियाने नही तोड़े जाने की मांग की है। नूरी ने सिंहस्थ के लिये अन्यत्र स्थान अधिग्रहित करने एवं जिन गरीबों के मकान तोड़े गये हैं उन्हें वही स्थान देकर मकान पुननिर्माण के लिए मुआवजा देने साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, योगेश शर्मा, विक्की यादव, अशोक भाटी, रवि भदौरिया, भरत शंकर जोशी, सपना सांखला, नाना तिलकर, अभिषेक लाला, नासिर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पीड़ित रहवासी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved