
नई दिल्ली. पूरा उत्तर भारत (North India) भीषण ठंड (severe cold) की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। सुबह और रात के समय घने कोहरे (Dense fog) के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। दृश्यता कम होने से सड़क (Road), रेल (train) और हवाई यातायात (air traffic) बुरी तरह बाधित रहा। केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं रविवार को भी कई उड़ानें रद्द और ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है।
उड़ानें प्रभावित, वाहनों की थमी रफ्तार
घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धम गई। दिन भर धूप नहीं निकलने और दृश्यता कम होने की वजह से वाहन रेंगते नजर आए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे और धुंध के कारण शनिवार को रद्द हुईं 129 उड़ानों में 63 प्रस्थान और 66 आगमन वाली थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाई अड्डा प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइनों ने मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए सलाह जारी की है और उन्हें अपनी उड़ानों की सही स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलने को कहा गया है।
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो ने शनिवार को एक यात्रा एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने यात्रियों को आगाह किया कि रविवार को दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि कम दृश्यता के कारण उड़ानों में देरी या समय-सारिणी में बदलाव हो सकता है।
जारी बयान में इंडिगो ने बताया कि उसकी ऑपरेशन टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी और मौसम की स्थिति पर हर मिनट नजर रखी जाएगी, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा कम से कम हो। मौसमी कारणों से होने वाली दिक्कतों को स्वीकार करते हुए एयरलाइन ने यात्रियों के धैर्य के लिए आभार जताया।
एडवाइजरी में कहा गया है कि सुबह के समय कोहरे के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दृश्यता अचानक कम हो सकती है, जिसका सीधा असर उड़ान संचालन पर पड़ेगा। इंडिगो ने दोहराया कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की ताजा स्थिति जांच लें। जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, वे एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये टिकट फिर से बुक कर सकते हैं या रिफंड का अनुरोध कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved