img-fluid

उत्तर कोरिया का नया विध्वंसक युद्धपोत लॉन्चिंग के दौरान हुआ क्षतिग्रस्त, किम जोंग उन भड़के

May 22, 2025

सियोल। उत्तर कोरिया की नौसेना (North Korean Navy) को उस समय करारा झटका लगा जब देश का नया 5000 टन वजनी विध्वंसक युद्धपोत (New 5000 tonne destroyer warship) लॉन्चिंग के दौरान ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Badly damaged during launch) हो गया। यह घटना चोंगजिन पोर्ट (Chongjin Port) पर बुधवार को हुई, जहां नेता किम जोंग उन खुद मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह युद्धपोत रूसी मदद से तैयार किया गया था। हादसे पर भड़कते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों पर ऐक्शन लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

उत्तर कोरियाई सरकारी एजेंसी KCNA के मुताबिक, युद्धपोत को रैंप से नीचे उतारते वक्त संतुलन बिगड़ गया। फ्लैटकैप समय पर नहीं चला, जिससे जहाज झुक गया और उसका नीचला हिस्सा दबकर टूट गया।


किम जोंग उन का गुस्सा फूटा
किम ने इस हादसे को “गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही” बताया। उन्होंने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर “बिल्कुल गैरजिम्मेदार और अवैज्ञानिक रवैये” का आरोप लगाया। साथ ही इस चूक पर चर्चा के लिए वर्कर्स पार्टी की आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया।

उत्तर कोरिया को बड़ा नुकसान
यह पोत उत्तर कोरिया की पहली आधुनिक विध्वंसक श्रेणी का हिस्सा था, जिसका अनावरण 25 अप्रैल को किया गया था। इसे न्यूक्लियर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस करने की योजना थी। किम ने इसके मिसाइल परीक्षणों की निगरानी भी की थी और इसे अगले साल से नौसेना में शामिल किया जाना था।

रूसी मदद से बना जहाज
विशेषज्ञों का मानना है कि यह विध्वंसक संभवतः रूस की तकनीकी मदद से तैयार हुआ था। उत्तर कोरिया की नौसेना भले ही दक्षिण कोरिया से कमजोर मानी जाती है, लेकिन यह नया पोत उसकी सैन्य ताकत और हमलावर क्षमताओं को काफी बढ़ा सकता है।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। किम ने अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों के सैन्य अभ्यासों को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए नौसेना में परमाणु-सक्षम पनडुब्बी शामिल करने की भी बात कही है।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट, कहा- मैंने इसे ट्रेड से सुलझाया

    Thu May 22 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए सीजफायर (ceasefire) का क्रेडिट (credit) लिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ट्रेड वार्ता के जरिए दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, भारत ने ट्रंप के इन दावों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved