img-fluid

1 या 2 लाख नहीं… इन तीन कारों पर मिलेगा 12 लाख तक डिस्काउंट

December 16, 2023

नई दिल्ली: पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अगले कुछ दिनों के बाद साल 2024 शुरू हो जाएगा. मगर कार कंपनियों के लिए ये बचे-कुचे दिन काफी अहमियत रखते हैं. ऑटो कंपनियां और डीलरशिप इन दिनों में बिना बिके मॉडल्स का स्टॉक खाली करनी चाहती हैं. इसके लिए ऑटो ब्रांड्स तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं. आप नई कार खरीदने पर 11.85 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कुल मिलाकर नई कार खरीदनी है तो आपके लिए ये बढ़िया मौका है.

लगभग हर बड़ी कार कंपनी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा जैसे टॉप ब्रांड्स की कार खरीदने पर आपको मोटी बचत होगी. इस आर्टिकल में हम आपके लिए वो तीन कार लाए हैं जिनपर कई लाख रुपये की छूट मिल रही है. तो आइए इन तीनों कार की डिटेल्स और ऑफर्स देखते हैं.


तीन एसयूवी पर बंपर छूट

  • Jeep Grand Cherokee SUV: जीप की फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो 11.85 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 80,50,000 रुपये है. भारत में ये मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है. इसमें केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
  • Volkswagen Tiguan: फॉक्सवैगन की शानदार एसयूवी खरीदनी है तो भी भारी-भरकम डिस्काउंट मिलेगा. इसकी टॉप रेंज एसयूवी Tiguan पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के जरिए कंपनी ये छूट आपको देगी. इसके अलावा 4 साल का सर्विस पैकेज और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 35.16 लाख रुपये से शुरू है.
  • Mahindra XUV400 EV: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बनाया है तो महिंद्रा XUV400 पर गौर कर सकते हैं. ये कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे खरीदने पर 4.2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. ये छूट इसके सबसे टॉप वेरिएंट EL पर मिलेगी. XUV400 की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है.

Share:

  • संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में हुई एक और गिरफ्तारी, पुलिस के हाथ लगे जले मोबाइल फोन

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. इस मामले अब तक कुल 6 गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच जांच टीम ने जले हुए मोबाइल के अवशेष, आरोपियों के कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए हैं. जांच टीम ने महेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved