img-fluid

IPL Final में नहीं होगा भारतीय T20 वर्ल्ड कप का एक भी खिलाड़ी, एक फ्लाइट से जाएगी पूरी टीम

May 25, 2024

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला तय हो गया है. हैदराबाद की टीम (SRH) अब रविवार को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. एसआरएच और केकेआर की होने वाली भिड़ंत ने उन सारे कयासों पर भी विराम लगा दिया है कि भारत के कौन से खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले रवाना होंगे और कौन बाद में. अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पूरी भारतीय टीम एक ही फ्लाइट से अमेरिका जा सकती है.

आईपीएल फाइनल और भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का यह संयोग दिलचस्प है. दरअसल, बीसीसीआई ने तय किया था कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी दो टुकड़ों में अमेरिका रवाना होंगे. क्रिकेट बोर्ड की योजना के मुताबिक जिन भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल टीम फाइनल में नहीं पहुंचती, वे 25 मई को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका होंगे.


इसी प्रकार जिन खिलाड़ियों को आईपीएल फाइनल खेलना होता और उनका नाम भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी होता, उनके लिए 27 मई की फ्लाइट तय की गई थी. लेकिन इत्तफाक से आईपीएल फाइनल में ऐसी दो टीमें पहुंची हैं, जिनमें भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का एक भी खिलाड़ी नहीं है. बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने हैं. इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं. रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं. यानी, 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सभी सदस्य भले ही 25 मई को अमेरिका रवाना हो जाएं. लेकिन रिंकू सिंह 27 मई या इसके बाद ही अमेरिका जाएंगे.

Share:

  • खजराना की शिक्षिका ने तैयार किए मुन्नाभाई, फेल छात्रों के नाम पर परीक्षा दिलवाई

    Sat May 25 , 2024
    इंदौर। 10वीं-12वीं परीक्षा (10th-12th exam) मेें फेल हुए छात्रों (failed students) के लिए रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत हो रही परीक्षाओं में किसी और की जगह फर्जी (bogus) तरीके से परीक्षा देने वाले दो मुन्नाभाइयों (Munnabhai) को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते हुए पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पकड़ाए आरोपी व छात्रा को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved