img-fluid

दानिश नहीं, इस बड़े अफसर की वजह से 3 बार पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा

May 22, 2025

डेस्क: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को जासूसी में कथित संलिप्तता के आरोप में देश से निकाल दिया है. पाकिस्तानी राजनयिक मुजम्मिल को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.

चर्चाएं हैं कि दानिश के साथ-साथ ज्योति मुजम्मिल के भी संपर्क में थी. दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह दूसरा निष्कासन है. साथ ही अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति समेत 5 जासूसों को गिरफ्तार किया है. मुजम्मिल को ‘परसोना नॉन ग्राटा’ घोषित करने के बाद जासूसी में मुजम्मिल की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं.


राजनयिक सूत्रों के अनुसार, 13 मई को निष्कासित किए गए अधिकारी रहीम और मुजम्मिल नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा सहायक के रूप में काम कर रहे थे. माना जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान का वीजा दिलाने में भी इन दोनों ने ही मदद दी है.

बता दें ज्योति 3 बार पाकिस्तान की यात्रा पर गई हैं. जहां उन्होंने अपनी वीडियो को जरिए पाकिस्तान की पॉजिटिव साइड दिखाई. वहीं उनपर आरोप है कि इस यात्रा के दौरान वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में आई और फिर भारत की खुफिया जानकारी उन्हें भेजी.

Share:

  • दिग्गी के लालटेन युग की जनता को मोहन राज में आने लगी याद

    Thu May 22 , 2025
    कभी भी घंटों के लिए बिजली हो जाती है गुल, पूरी व्यवस्था पड़ी चौपट इंदौर। बीते कई दिनों से इंदौर (Indore) की बिजली व्यवस्था (power system)  पूरी तरह से चौपट हो गई है। बारिश (Rain) होने और थोड़ी भी हवा तेज चलती है तो बिजली सबसे पहले जाती है। इसके अलावा भी अभी बिना किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved