img-fluid

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं दिया मौका, खुलेआम बरसा गेंदबाज

January 14, 2023

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में जगह दी गई है जबकि एक्सीडेंट में घायल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह पर ईशान किशन और केएस भरत को चुना गया है.

भारत के साथ दो- दो हाथ करने को तैयार ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिनर एडम जंपा का नाम नहीं है. टीम के इस खिलाड़ी ने सलेक्शन को लेकर अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने चयनकर्ताओँ को आड़े हाथ लेते हुए भारत दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की है. जंपा ने साफ तौर से अधिकारियों का नाम लेकर आखिरी वक्त में मन बदलने का आरोप लगाया.


foxsports की खबर में जंपा के हवाले से लिखा गया है, “मैं काफी करीब था. मुझे जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहा था कि इस दौरे को लेकर फैसला करना उनके लिए बहुत ही ज्यादा कठिन रहा. मैं बहुत ही ज्यादा निराश हूं, मुझे भारत दौरे पर जाने मिला को काफी ज्यादा अच्छा होता. मैं सोचता हूं कि जिस तरह का प्रदर्शन मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में करके दिखाया है, मुझे मौका दिया जाना चाहिए था.”

“मुझे जो कुछ हफ्ते मैसेज दिया गया था, उससे यह तय लग रहा था कि भारत दौरे पर जाने वाली टीम में मेरा चयन पक्का है. 6 हफ्ते पहले ऐसा संदेश मुझे दिया गया था और अब मैं टीम में नही हूं, इसको लेकर मुझे काफी बुरा लग रहा है. मैं भारत का दौरा करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित था. मुझे पूरा यकीन था कि टीम में जगह बना ही लूंगा और जिस तरह से मेरी गेंदबाजी का स्टाइल है वो भारत में टीम के काफी ज्यादा काम आता. लेकिन आखिरी वक्त में शायद चयन की विचार में बदलाव किया गया.”

Share:

  • श्रद्धा वालकर केस में बड़ा खुलासा, पुलिस बोली- किसी चीज की तरह काटी गई थीं हड्डियां

    Sat Jan 14 , 2023
    नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हड्डियों की ऑटोप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. श्रद्धा की रिपोर्ट में पता चला है कि आरी से उसके शरीर के 35 टुकड़े किसी चीज़ की तरह किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved