img-fluid

इस्लामपुर नहीं, अब ईश्वरपुर कहिए… महाराष्ट्र सरकार ने बदला नाम

July 18, 2025

डेस्क: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सांगली जिले (Sangli District) के इस्लामपुर (Islampur) का नाम बदलकर ईश्वरपुर (Ishwarpur) कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन मंत्री छगन भुजबल (Minister Chhagan Bhujbal) द्वारा दी गई. मंत्री का कहना है कि इस प्रस्ताव को वह केंद्र सरकार (Central Government) के पास भेजेंगे, जहां अंतिम मुहर लगेगी.


हिंदूवादी संगठन शिवप्रतिष्ठान ने सांगली के कलेक्टर को एक पत्र भेजकर नाम बदलने की मांग की थी. शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिड़े हैं. भिड़े के समर्थकों का कहना था कि जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे. इस्लामपुर के एक शिवसेना नेता ने कहा कि नाम बदलने की मांग 1986 से चली आ रही है.

हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान ने मांग की थी कि इस्लामपूर का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया जाए. फडणवीस सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा की तरफ से इस मांग को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि वह इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की पास भेजेंगे जहां प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ही इस प्रस्ताव को पूर्ण रूप से स्वीकार किया जाएगा.

Share:

  • 'RSS और माकपा लोगों के बारे में नहीं सोचते, यही मेरी सबसे बड़ी शिकायत'- राहुल गांधी

    Fri Jul 18 , 2025
    कोट्टायम। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)और माकपा लोगों के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई जनता (Public) के बारे में नहीं सोचता और उनसे नहीं जुड़ पाता तो वह नेता (Leader) नहीं बन सकता। शुक्रवार को राहुल गांधी केरल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved