
डेस्क: UN की ओर से गाजा (Gaza) में आधिकारिक तौर से भुखमरी घोषित (Starvation Declared) कर दी गई है. गाजा की भुखमरी किसी अकाल या सूखे से नहीं बल्कि इजराइल के आक्रमण और सहायता प्रतिबंध की वजह से बनी है. गाजा के भयावह मंजर ने पूरी दुनिया को झकझोर के रख दिया है. गाजा से करीब 1200 किलोमीटर दूर भी कुछ हालात ऐसे ही हैं. सूडान (Sudan) के डॉक्टर्स नेटवर्क के मुताबिक 23 अगस्त तक, पिछले दो महीनों में सूडान के दक्षिण कोर्डोफ़ान राज्य (South Kordofan State) में कुपोषण से कम से कम 46 लोगों की मौत हो चुकी है. नेटवर्क ने खुलासा किया कि ज़्यादातर पीड़ित महिलाएं और बच्चे थे.
सूडान में 2023 से गृह युद्ध चल रहा है. नेटवर्क की इस खुलासे ने संघर्ष में फंसे परिवारों की कमजोरी उजागर की है. समूह ने यह भी बताया कि 19 हजार से ज़्यादा गर्भवती और बच्चों वाली महिलाओं को तत्काल खाने की जरूरत है. डॉक्टरों और सहायता कर्मियों ने चेतावनी दी है कि खाना और दवा की कमी महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है. कुपोषण की वजह से नवजात शिशुओं का वजन कम हो रहा है और पर्याप्त पोषण न मिलने से माताएं कमजोर हो रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved