img-fluid

यूक्रेन-रूस ही नहीं, इन देशों का भी शांति समझौते करा चुका है कतर-सऊदी

March 11, 2025

डेस्क: इस समय रूस अमेरिका, रूस और यूक्रेन के अधिकारी यूक्रेन युद्ध पर बैठक के लिए सऊदी अरब के शहर जेद्दा में मौजूद हैं. अगर सब ठीक रहता है तो दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बन जाएगी, लेकिन सवाल उठा रहा है कि यूरोपीय देशों को छोड़कर ये देश सऊदी अरब में ही क्यों मिल रहे हैं, आखिर सऊदी अरब की इस युद्ध और समझौते में क्या भूमिकी है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं. जिसके चलते ये मध्यस्ता में अहम भूमिका निभा सकता है. सऊदी अरब के ही पास छोटा देश कतर है. कतर भी कूटनीतिक तौर पूरे विश्व में खास प्रभाव रखता है और तालिबान-अमेरिका से लेकर हमास इजराइल के बीच समझौतो में अहम भूमिका निभाता रहा है. सऊदी अरब भी इस काम में पीछे नहीं है सऊदी अरब लेबनान से लेकर यमन तक कई अहम समझौते कराए हैं.


एक अच्छे मध्यस्थ के तौर सऊदी की भूमिक दशकों पहले से अहम रही सऊदी अरब ने साल 1989 में लेबनान का शांति समझौता कराया था. 2015 में यमन का शांति समझौता सऊदी ने कराया और 2017 में में ही ईरान और अमेरिका में शांति समझौता में सऊदी ने अहम भूमिका निभाई.

कतर की बात करें, तो सऊदी अरब से भी आगे हैं. 2010 में कतर ने सूडान सरकार और दारफु़र में सक्रिय हथियारबंद गुटों के बीच शांति समझौता कराया था. कतर ने ही साल 2020 में तालिबान और अमेरिका के बीच समझौता करा 20 साल की जंग का अंत किया. 2022 में चाड सरकार और विद्रोहियों के बीच कतर ने समझौता कराया. वहीं कतर 2023 से हमास और इजराइल के बीच समझौता करना में लगा है.

Share:

  • कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेट न रहे: कलेक्टर

    Tue Mar 11 , 2025
    समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाईन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि कोई भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved