img-fluid

हम नहीं, दुनिया कहती है भारत हमारा मित्र है, तेलंगाना में कान्हा शांति वनम में बोले PM मोदी

November 26, 2023

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के कान्हा शांति वनम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम ने कहा कि कमल जी ने (कमलेश डी पटेल) मानवता के लिए जो काम किया है वो अद्भुत है. उन्होंने कहा कि कमल जी के योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य उनकी सरकार को मिला. इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि अब सरकार ने पद्म पुरस्कारों की ऐसी परंपरा बना दी है कि पुरस्कार खुद सम्मानित हो जाते हैं.

कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता की कोशिश की वजह से ही आज करीब 160 से ज्यादा देश के लोग योग पद्धति को अपनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कान्हा शांति वनम को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब इस हॉल में एक साथ लाखों लोग ध्यान लगाएंगे तो यहां जो ऊर्जा पैदा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

‘ये भारत की आजादी का अमृतकाल है’
पीएम मोदी ने कहा कि जो सच्चा साधक है उसे यहां के लोग पूरी निष्ठा से योग और ध्यान से परिचित कराते हैं, जो कि मानवता की एक बहुत बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी गुलामी का दौर आया है, उसने समाज की असली ताकत पर चोट की है. उसकी चेतना को नष्ट करने का प्रयास किया है. इसके आगे पीएम ने कहा कि भारत को गुलाम बनाने वालों ने भी हमारी असली ताकत ध्यान, योग आयुर्वेद समेत तमाम महत्वपूर्ण परम्पराओं पर हमला किया था, जिसकी वजह से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है और भारत भी बदल रहा रहा है. ये भारत की आजादी का अमृतकाल है.


‘हमारे काम हमारा भविष्य निर्धारित करेंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम भारतीय जो भी काम करेंगे, जो भी फैसला करेंगे वो आने वाली सदियों का भविष्य निर्धारित करेंगे. उन्होंने कहा कि लाल किले से उन्होंने पंच प्राणों का आह्वान किया था, ये पंच प्राण हैं विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और अपने-अपने कर्तव्य का पालन.

‘आज दुनिया कहती है भारत हमारा मित्र है’
पीएम ने कहा कि बीते दस वर्षो में अपनी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने का प्रयास किया है. आज चाहे पूरे विश्व में भारत के व्यापक ज्ञान भंडार की चारों तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि अपनी विरासत को ऊंचाई पर ले जाने का समय आ गया है. इसके साथ ही पीएम ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से कोरोना के समय में भारत दुनिया के साथ खड़ा रहा, आज उन्हें ये नहीं कहना पड़ता कि हिन्दुस्तान उनका मित्र है, बल्कि दुनिया कहती है कि भारत हमारा मित्र है.

Share:

  • इंदौर के दो युवाओं का पहला स्टार्टअप , वेस्ट मटेरियल से बनाई श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति | First startup of two youth of Indore, replica of Shri Ram temple made from waste material

    Sun Nov 26 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved