img-fluid

50MP कैमरा वाले Nothing Phone 1 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत व ऑफर

July 30, 2022

नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nothing Phone 1 की आज सेल है. आज यानी 30 जुलाई को ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Nothing ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है और शुरुआत में इसे अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है. OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर वाला यह फोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स.


Nothing Phone 1 की कीमत और सेल
स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये का है.

12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 38,999 रुपये में आता है. हैंडसेट को आप दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में खरीद सकेंगे. इस पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Nothing Phone 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 6.55-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी.

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM ऑप्शन मिलेगा. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. दूसरा लेंस भी इसमें 50MP का ही है.

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Nothing Phone 1 में 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.

Share:

  • आज के निर्माताओं पर Karan Johar ने उठाए सवाल, बोले- कोई भी 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्म...

    Sat Jul 30 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड में बेहतरीन निर्माता और निर्देशकों में से एक करण जौहर इन दिनों अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो में वह लगातार अपनी बातों में उलझाकर सितारों के जीवन के राज से पर्दा उठा रहे हैं। अपने बेबाक अंदाज और बयानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved