img-fluid

10 अफसरों को थमाया नोटिस, संतोषजनक जवाब न देने पर एकपक्षीय होगी कार्रवाई

April 27, 2023

  • सीएम हेल्पलाइन में अनदेखी करने वालों पर गिरेगी गाज
  • खनिज स्वास्थ्य शिक्षा लोक निर्माण विभाग के अफसर लापरवाह।

गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा सीएम हेल्प लाईन में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के संबंध में 3 दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। जारी सूचना पत्र अनुसार जिला योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी एसआर रायकवार, जिला श्रम अधिकारी आशीष तिवारी, खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्वर, उपायुक्त सहकारिता विभाग मुकेश जैन, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार, प्रभारी सहायक संचालक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग राजेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीके श्रीवास्तव तथा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया के एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के संबंध में 3 दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।


कारण बताओ नोटिस जारी
ज्ञातव्य है कि माह मार्च 2023 की फायनल ग्रेडिंग में उक्त विभागों द्वारा ‘ÓसीÓÓ एवं ‘ÓडीÓÓ ग्रेडिंग प्राप्त हुयी। जबकि समय-सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा ग्रेडिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिदिन ग्रुप के माध्यम से भी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्प लाईन की ग्रेडिंग से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके उपरांत भी ग्रेडिंग में कोई सुधार नही हुआ, जो कि विभागीय कार्य में लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिसके चलते कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। जवाब संतोषप्रद एवं समय सीमा में प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Share:

  • आठ करोड़ के अमृत सरोवरों में उड़ रही धूल

    Thu Apr 27 , 2023
    जल संरक्षण और संग्रहण के नही आए काम सीहोर, कपिल सूर्यवंशी गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर का बरकरार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की। योजना के तहत जिले में अमृत सरोवर भी बन गए, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved