भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित जहांगीराबाद (Jahangirabad) के पहले माडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल (Model CM Rise Rashidiya School) में बच्चों को क्लास से बाहर कर नमाज पढ़ने के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में अब प्रशासन ने दोनों शिक्षिकाओं (teachers) को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
वहीं इस पूरे मामले में जब यहां के बच्चों से पूछा गया तो बच्चों को कहना है कि स्कूल में हर रोज हम लोगों को बाहर कर दिया जाता है और टीचर्स नमाज पढ़ती हैं, हालांकि अन्य कक्षाओं में बच्चे पढ़ते रहते हैं।
इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूल को नोटिस भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved