जबलपुर । अवैध मदिरा पान (illicit drinking) कराने के आरोप में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नौदरा ब्रिज स्थित जबलपुर क्लब हाऊस में सचिव को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया है। जबलपुर क्लब हाऊस (Jabalpur Club House) में 11 जुलाई की रात्रि आबकारी विभाग के अमले द्वारा ली गई तलाशी में 3.45 लीटर विदेश मदिरा जब्त की गई थी।
कारण बताओ नोटिस में जबलपुर क्लब हाऊस से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न आबकारी राजस्व के अपवंचन के इस मामले में अपवंचन की राशि क्लब की संपत्ति से वसूल की जाकर क्लब की लीज निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। नोटिस का जवाब मिलने, जब्त मदिरा का रासायनिक परीक्षण होने तथा अन्य विवेचना पूरी होने तक जबलपुर क्लब हाऊस को सील रखने के निर्देश भी कलेक्टर शर्मा ने दिये हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved