img-fluid

नवम्बर माह में हवाई यात्रियों की मांग 20.7 फीसदी बढ़ी

December 19, 2020

नई दिल्ली। कोरोना संकट का खतरा कम होने के कारण घरेलू हवाई यात्रियों की मांग में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर माह में 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी रही। हालांकि, मांग में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट आई है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल नवम्बर माह के मुकाबले इस साल घरेलू हवाई यात्री की मांग में करीब 50.93% की गिरावट आई है। साल 2020 में नवंबर में घरेलू यात्रियों की संख्या 6.4 मिलियन रही, जबकि अक्टूबर में यह 5.3 मिलियन थी। इस साल अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में यात्रियों की संख्या में 20.7% की वृद्धि दर्ज की गई है।वहीं, साल 2019 नवंबर में यात्रियों की संख्या 12.9 मिलियन थी।

डीजीसीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में लोड फैक्टर्स यानि कि (यात्री प्रति उड़ान) अक्टूबर की तुलना में अधिक थे। लोड फैक्टर के मामले में स्पाइसजेट 77.7 फीसदी के साथ सबसे टाॅप पर रही। वहीं, एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया क्रमश: 69.6 फीसदी और 66.3 फीसदी के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।

बता दें कि लॉकडाउन में रोक के दो महीने बाद केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने की मंजूरी दी गई थी। उस वक्त एयरलाइंस को अधिकतम 33 फीसदी कैपेसिटी के साथ फ्लाइट्स ऑपरेट करने की छूट दी गई थी। इसके बाद मांग बढ़ने पर सरकार ने 26 जून को इस सीमा को बढ़ाकर 45 फीसदी और 2 सितंबर को 60 फीसदी कर दिया गया। इस समय 80 फीसदी कैपेसिटी के साथ फ्लाइट ऑपरेट हो रही है।

Share:

  • डेव व्हाटमोर नेपाल की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच नामित

    Sat Dec 19 , 2020
    काठमांडू। 1996 में 50 ओवरों के विश्व कप में श्रीलंका को जीत दिलाने में मदद करने वाले डेव व्हाटमोर को नेपाल की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नामित किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने एक बयान में कहा, “डेव इस नई चुनौती को लेने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved