img-fluid

अब इंदौर में बनेगा 12 एकड़ का ऑक्सीजन पार्क

July 19, 2025

  • मध्य प्रदेश का होगा पहला ऑक्सीजन पार्क
  • 1 लाख से ज्यादा पौधे का किया जाएगा रोपण
  • इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन भी बनाएंगे

इंदौर। मध्य प्रदेश (MP) का पहला ऑक्सीजन पार्क (oxygen park) इंदौर (Indore) में कनाडिया रोड (kanaadiya rod) पर स्थापित किया जाएगा। यह पार्क 12 एकड़ (12 acre) जमीन पर बनेगा। इस पर इलेक्ट्रिकल का चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा प्रदेश के दोनों बड़े प्रमुख शहर इंदौर और भोपाल में ऑक्सीजन पार्क की स्थापना करने के निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश के परिपेक्ष में कनाडिया रोड पर इंदौर नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किए गए गुलबर्ग परिसर के पीछे 11.82 एकड़ जमीन पर इंदौर का ऑक्सीजन पार्क स्थापित करने का फैसला लिया गया है। यह जमीन मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित है।



इस ऑक्सीजन पार्क में इंदौर नगर निगम के द्वारा एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में यहां पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह स्थान सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क में अशोक, कदम, महुआ, नीम, पीपल, आम, बरगद, नीलगिरी के पौधे लगाए जाएंगे। यह सभी ऐसे पौधे हैं जो की प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। इन पौधों को लगाकर उनके माध्यम से इंदौर के हवा के प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश की जाएगीं। इसके साथ ही इस पार्क के बन जाने से इंदौर को अच्छी कार्बन क्रेडिट भी मिल सकेगीं। इस पूरे पार्क के निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आईआईटी जोधपुर के द्वारा बनाई जा रही है। यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर आती है तब तक इस पार्क में पौधारोपण शुरू करने की योजना है। इसके तहत वहां पर पौधे लगाने के लिए गड्ढे करने का काम शुरू हो गया है। इस बार पौधारोपण के लिए दो नगर निगम को अच्छी और बड़ी जगह नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में यह जगह उपलब्ध हो गई है। इस जगह को उपलब्ध कराने में कलेक्टर आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस पूरे पार्क में पौधों को पानी देने के लिए सभी भी स्थिति सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की लाइट बिछाई जाएगी। इस पार्क में 70 प्रतिशत एरिया हरियाली का होगा 30 प्रतिशत एरिया उपयोगी कार्य का होगा और उसके साथ में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।

सिलावट की योजना हो गई फेल
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं इस क्षेत्र के विधायक तुलसीराम सिलावट की रुचि इस जमीन पर गौशाला का निर्माण करवाने की थीं। इसके लिए वह पिछले कई दिनों से यह प्रयास कर रहे थे कि सरकार के द्वारा गौशाला के लिए इस जमीन का आवंटन कर दिया जाएं। उनकी यह योजना फेल हो गई और अभी जमीन पर ऑक्सीजन पार्क आकार लेगा।

Share:

  • दुर्घटना में घायल एक भी पीडि़त को अब तक मुफ्त इलाज नहीं मिला

    Sat Jul 19 , 2025
    1.50 लाख रुपये के कैशलेस इलाज की योजना के अंतर्गत अस्पतालों में क्लेम सबंधित स्कीम पोर्टल ही लोड नहीं हुआ इन्दौर। केंद्र (Center) और राज्य सरकार (state government) सहित शासन , प्रशासन ने सडक़ दुर्घटना (road accident) में घायलों के 1 लाख 50 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज (free treatment) वाली योजना का प्रचार-प्रसार तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved