
इंदौर। सफाई को लेकर नगर निगम के सभी अधिकारी रोज अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण पर निकल रहे हैं, लेकिन कई चौराहों पर सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है। इसके चलते अब निगम नए पैटर्न पर काम करते हुए हर रात शहर के एक चौराहे को चकाचक करने का अभियान चलाएगा। चौराहे पर सफाईकर्मियों की पूरी टीमें तैनात रहकर चप्पे-चप्पे की सफाई करेंगी और साथ ही सड़कें भी धोई जाएगी।
नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर फिर से सख्ती की जा रही है और खाली प्लाट का कचरा पड़ा होने पर संबंधितों के चालान बनाए जा रहे हंै। दो दिन पहले भी निगम कमिश्नर दिलीप यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे खाली प्लाटों पर कचरा पड़ा होने पर जुर्माना लगाएं, साथ ही प्लाट मालिकों से बात कर बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए कहें। निगम के सामने इन दिनों खाली प्लॉटों का कचरा और जगह-जगह मुख्य मार्गों से लेकर वार्ड की गलियों में पड़ा सीएनडी वेस्ट सबसे बड़ी परेशानी है, जिसके लिए भी अभियान चलेगा। नगर निगम अब चौराहों की सफाई पर भी खास ध्यान दे रहा है और इसके लिए कुछ नई तैयारियां की गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त रोहित सिसौनिया ने बताया कि अब निगम हर रोज रात में किसी एक चौराहे पर बड़ा सफाई अभियान चलाएगा और वहां चप्पे-चप्पे की सफाई की जाएगी, क्योंकि कई बार दिन में वहां यातायात व्यवधान और कई अन्य कारणों के चलते सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से नहीं हो पाती है। कई सफाई मित्रों की टीम हर रोज रात को ऐसे एक चयनित किए गए चौराहों पर काम शुरू करेगी। सड़कों के आसपास के गंदे हिस्से पानी से धोए जाएंगे, ताकि वहां गंदगी नजर ना आए।
खस्ताहाल चौराहों का दिन में चयन, रात में शुरू होगा काम
अधिकारियों के मुताबिक, शहर के प्रमुख मार्गों के कई चौराहों पर यह अभियान शुरू किया जाएगा और झोनल अधिकारियों और निगम अधिकारियों की टीम दिन में ऐसे चौराहों को चयनित करेगी, जहां सफाई व्यवस्था की जरूरत है। वहां रात में सफाई मित्रों की टीमें मोर्चा संभालकर चौराहों को चकाचक करने का पूरा काम करेगी। चौराहों के आसपास खड़े किए गए खटारा और अटाला वाहन भी हटाने की चेतावनी दी जाएगी और नहीं हटाने पर उन वाहनों के मालिकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved