मुंबई। प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) का समापन हो गया है। प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ ने बहुतों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां संगम (Sangam) में डुबकी लगाने पहुंचीं। अब खबर आई है कि महाकुंभ पर एक फीचर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का ऐलान ‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने किया है। फिल्म में स्त्री फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) नजर आएंगे।
View this post on Instagram
महाकुंभ पर बनेगी फिल्म
‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक भी दिखाई है। ‘वर्चुअल भारत’ प्रोडक्शन हाउस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “वर्चुअल भारत अपनी आनेवाली फिल्म के ऐलान को लेकर उत्साहित है। कुंभ 2025 में फिल्माई गई, ‘महासंगम’ परिवार, विरासत और संगीत की गहरी कहानी को पेश करती है। जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ के बीच बुना गया है।”
फिल्म में होंगे ये एक्टर्स
इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म को भारत बाला ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved