
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक के बाद एक…कुल तीन आग लगने की घटनाएं सामना आई हैं. अब ताजा मामले में दिल्ली के सदर बाजार की शीश महल गली में एक मकान के तीसरे फ्लोर पर आग लगी है. दमकल विभाग को सूचना दी गई है और राहत और बचाव का काम चल रहा है. हालांकि, अब तक मिली जानकारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले, दिल्ली में सुबह सुबह दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं पेश आई थी. दिल्ली के नांगलोई में एक घर के गैस सिलेंडर में ब्लास्ट गया था और इससे मकान जमीदोंज हो गया. घटना में 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है. वहीं, दूसरी घटना दिल्ली टैगोर गार्डन इलाके में हुई. यहां पर मेट्रो पिलर-448 के सामने एक इमारत में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की 3 गाडियां मौके पर आग पर काबू पाया था. यहां पर भी किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved