
इंदौर। इन दिनों शासन-प्रशासन का फोकस इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर है, जहां पर नगर तथा ग्राम निवेश ने 31 हाईराइज बिल्डिंगों के अभिन्यासों को भी मंजूरी दे रखी है और दूसरी तरफ प्राधिकरण 20 मंजिला स्टार्टअप पार्क भी निर्मित करेगा। इसकी मंजूरी अभी पिछले हफ्ते ही शासन से प्राप्त हुई है। अभी इंदौर में आयोजित आईटी कॉन्क्लेव में पुणे में ट्रम्प टॉवर बनाने वाली पंचशील रियलिटी ने एक हजार करोड़ रुपए का निवेश कर विशाल डेटा सेंटर निर्मित करने की घोषणा की है, जिसमें 1.2 बिलियन वर्गफीट आईटी के साथ व्यावसायिक प्रोजेक्ट भी आएगा। इसमें होटल, ऑफिस सहित अन्य उपयोग किए जा सकेंगे। इंदौर में ही स्थापित रैक बैंक और उसकी सहयोगी कम्पनी नींव क्लाउड भी काम कर रही है, जो देश में एआई आधारित डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विस प्रदान कर रही है। अब राज्य शासन का भी फोकस डेटा सेंटर से लेकर स्टार्टअप, पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और मैन्यूफैक्चरिंग पर फोकस है।
पंचशील रियल्टी ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर में 1.2 मिलियन वर्ग फीट के आईटी और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट की घोषणा की है। यह कंपनी पहले से ही देशभर में 31.7 मिलियन वर्ग फीट प्रीमियम रियल एस्टेट बना चुकी है। इंदौर में यह प्रोजेक्ट आईटी और आईटीईएस कंपनियों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना राज्य में आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। इससे आईटी, आईटीएस और ईएसडीएम क्षेत्रों की कंपनियों के लिये इंदौर महत्वपूर्ण स्थान बनेगा। पंचशील ब्लैकस्टोन समूह के साथ मिलकर नवी मुंबई में भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर हब बना रही है, जो 65 प्रतिशत तक नवकरणीय ऊर्जा पर चलेगा। पंचशील रियल्टी के चेयरमैन अतुल चोराडिय़ा का कहना है कि इंदौर में आईटी पार्क की शुरुआत हमारे लिए गर्व का विषय है। राज्य का प्रगतिशील दृष्टिकोण, निवेशक अनुकूल नीतियाँ और बुनियादी ढांचा इसे निवेश के लिए आदर्श राज्य बनाते हैं।
यह परियोजना विश्वस्तरीय ईको सिस्टम विकसित करेगी। वर्की, जो कभी एक स्टार्ट-अप था, अब भारत के शीर्ष ऑफिस स्पेस सॉल्यूशन प्रदाताओं में शामिल हो गया है। इंदौर और भोपाल में इसके संचालन से 10 हजार से से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। आईटी कंपनी के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होने से 70 से अधिक कंपनियों की स्थापना राज्य में हुई है। कंपनी स्टार्ट-अप, आईटी उद्योगों के लिये आधुनिक, उच्च स्तरीय वर्क स्पेस और प्लग-एंड-प्ले कार्य स्थल की सुविधा प्रदान करताक है। वर्की के फाउंडर सावन लड्ढा का कहना है कि मध्यप्रदेश हमारी मातृभूमि है और हम यहां अधिक व्यवसाय और नौकरियां लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग (ईएसडीएम) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कास्ट एनएक्स प्रॉयवेट लिमिटेड की राज्य में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई-टेक हार्डवेयर सॉल्यूशंस क्षेत्र में निवेश की योजनाएँ हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ मनोज मोदी का कहना है कि राज्य की नई आईटी, आईटीएस और ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 से हमें वित्तीय एवं गैर वित्तीय सहयोग मिला है। राज्य की नवीन नीति ने हमें विकास और नवाचार के लिए प्रेरित किया है। आईआईटी इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन राज्य में इनोवेशन, रिसर्च और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved