
नई दिल्ली (New Delhi) । अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी Twitter के CEO के पद से मुक्त की घोषणा की। ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ एक महिला होगी, जिसे एलन मस्क ने चुना है। हालांकि, मस्क ने नई CEO के नाम की घोषणा (Announcement) नहीं की है। नई सीईओ अगले 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ जाएंगी।
एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा।

नए सीईओ के कार्यभार संभालने के बाद भी एलन मस्क ही निर्णय लेंगे। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने रहेंगे। बाद में भी उत्पादों और सॉफ्टवेयर की देखरेख करेंगे। मस्क ने शुरू में ही कहा था कि उनकी ट्विटर के शीर्ष पर बने रहने की योजना नहीं है और समय की प्रतिबद्धता को कम करना उनकी योजना थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved