
नई दिल्ली। देश के हर नागरिक का कार्ड बनाने के साथ ही केंद्र सरकार सभी घरों और इमारतों का आधार कार्ड जैसा डिजिटल आईडी बनाने पर विचार कर रही है। इसे डिजिटल एड्रेस सिस्टम या डिजिपिन कहा जाएगा। डिजिटल एड्रेस सिस्टम के अंतर्गत सरकार देश की हर इमारत, घर, स्थान को एक न्यू यूनिक डिजिटल कोड देने की तैयारी में है। ठीक वैसे ही किया जाएगा, जैसे आधार कार्ड द्वारा हर व्यक्ति को 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है। सभी इमारतों और घरों को डिजिटल पहचान मिलेगी।
सटीक लोकेशन बताएगा
10 अक्षरों का अल्फा न्यूमैरिक कोड किसी भी जंगल, स्लम एरिया, ग्रामीण एरिया और पहाड़ी इलाकों तक की सटीक लोकेशन बताएगा। इससे एंबुलेंस, पुलिस, सरकारी सेवाओं के साथ ऑनलाइन डिलीवरी वाले व्यक्ति को एड्रेस का पता लगाने की मुश्किलें दूर होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved