img-fluid

अब फिर जूनी इंदौर क्षेत्र में ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदेंगे सडक़ें

December 30, 2021

  • कुछ दिनों पहले भी सडक़ें की थीं बदहाल, अब नई लाइनें बिछाने के लिए हुए टेंडर

इंदौर। कुछ दिनों पहले जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore Region) में लाइनों के लिए कार्य हुए थे। जगह-जगह सडक़ें खोदकर पटक दी गई थीं। अभी पुरानी सडक़ें ठीक भी नहीं हुई हैं, दूसरी ओर फिर से ड्रेनेज (drainage) की नई लाइनों के लिए खुदाई शुरू होना है। इसके लिए निगम ने टेंडर (Corporation has tendered) जारी किए हैं।

जूनी इंदौर (Juni Indore), आलापुरा (Alapura), कलालकुई (Kalalakui), सीतलामाता मंदिर क्षेत्र (Sitlamata Temple Area) और रावजी बाजार क्षेत्र (Raoji Bazar Area) से लेकर आसपास के अन्य हिस्सों में नई ड्रेनेज लाइनों के लिए कार्य होना है। कलालकुई क्षेत्र में अकसर नाला चोक होने और अन्य दिक्कतों के चलते ड्रेनेज लाइन (drainage line) की समस्या का निराकरण बीते डेढ़ वर्षों से निगम का अमला नहीं कर पा रहा है।


आए दिन ड्रेनेज चोक होने के मामले के कारण रहवासी से लेकर निगम के अफसर तक परेशान हैं। कुछ दिनों पहले निगम ने लाइनों के सुधार कार्य के लिए गौतमपुरा क्षेत्र से कलालकुई (Gautampura area to Kalalakui) के बीच पड़े पैमाने पर सडक़ खुदाई कर सुधार कार्य शुरू किया था, लेकिन उसके बावजूद स्थिति ठीक नहीं हुई। अब निगम उक्त क्षेत्र में कई जगह ड्रेनेज की बड़ी नई लाइनें बिछाने जा रहा है।

अफसरों का कहना है कि नाला टेपिंग के बाद कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनें चोक होने की शिकायतें भी आ रही हैं, जिसके चलते जूनी इंदौर (Juni Indore) के इलाकों में कई जगह नई ड्रेनेज लाइन बिछाने के टेंडर जारी किए गए हैं।

Share:

  • संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत तिरुमूर्ति बोले: PM ने पहली बार UNSC में बैठक की अध्यक्षता की, यह भारत के लिए गर्व की बात

    Thu Dec 30 , 2021
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अब तक भारत की मौजूदगी का मुख्य आकर्षण अगस्त में अध्यक्षता करने की रही है। भारत के प्रधानमंत्री ने पहली बार UNSC की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह भारत और भारतीयों के लिए गर्व और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved