
इन्दौर। जल्द ही इंदौर में नियमित रूप से डबल डेकर बस दौड़ते हुए देखने को मिलेगी। मुंबई से बस बुलाकर ट्रायल तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन इंदौर में किसी भी ऑपरेटर ने बस खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। अब एआईसीटीएसएल खुद ही बस खरीदकर ऑपरेटर को बस चलाने के लिए देगा। गणेशोत्सव के दौरान टेंडर जारी होने की संभावना जताई गई है।
इंदौर अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड द्वारा शहर में डबल डेकर बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए साल की शुरुआत में डबल डेकर बस लाकर उसका ट्रायल शहर के विभिन्न मार्गों पर किया गया था। जहां बस आसानी से संचालित हो सकेगी, ऐसे मार्गों को विकल्प के रूप में रखा गया है। एआईसीटीएसएल ने बस को चलाने और खरीदने के लिए दो बार टेंडर जारी किए थे, लेकिन किसी भी बस ऑपरेटर ने इसमें रुचि नहीं ली, लेकिन कहा जा रहा है कि अगर एआईसीटीएसएल बस खरीदकर देता है तो बस ऑपरेटर बस का संचालन कर सकते हैं।
बस का संचालन बीआरटीएस पर हो सकता है या फिर अन्य कोई रूट पर इसे संचालित किया जा सकता है, जहां बस की ऊंचाई के हिसाब से सडक़ हो। इसके लिए 7 मार्गों का चयन किया गया है। बस खरीदने के लिए सिटी बस कंपनी आगामी 10 दिनों में टेंडर जारी कर सकती है। बस खुद कंपनी खरीदेगी और बाद में इसे चलाने के लिए बस ऑपरेटर को देगी। इसका पूरा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो गणेशोत्सव के दौरान टेंडर हो जाएंगे और दिवाली के पहले इंदौर को डबल डेकर बस भी मिल जाएगी, ताकि इसे दिवाली पर शुरू किया जा सके।
जल्द ही बस खरीदने के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। अब कंपनी खुद बस खरीदकर उसे संचालन के लिए देगी। इसके लिए 7 रूट भी तय किए गए हैं, जो बस चलाने के लिए उपयुक्त है। -अभिनवसिंह चौहान, प्रोजेक्ट इंजीनियर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved