img-fluid

अब वोटर ID से लेकर मतदान केंद्र तक की सभी जानकारियां मिलेगी, चुनाव आयोग ने पेश किए ये Apps

March 27, 2024

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Lok Sabha election dates announced) होने के बाद देशभर में आचार संहिता लग चुकी (Code of conduct has been imposed) है। इस बार का चुनाव खास हो सकता है। आपको वोटर आईडी के आवेदन, मतदान केंद्र (Polling Booth) से लेकर प्रत्याशी जैसी जानकारी आपको एक ही ऐप मिल सकेगी। आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए भी कहीं जाना नहीं पड़ेगा। आप आसानी से घर बैठे चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी को हासिल कर सकेंगे, आइए जानते हैं कि चुनाव आयोग ने कौन-कौन से ऐप को पेश किया है?

वोटर हेल्पलाइन
चुनाव आयोग (election Commission) की ओर से वोटर हेल्पलाइन ऐप को पेश किया गया है। इसके जरिए आप वोट से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे। वोटर लिस्ट की जानकारी हासिल करनी हो या फिर पोलिंग स्टेशन का पता करना हो, आप वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे। यहां तक कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने पर भी फॉर्म 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।


नो योर कैंडिडेट
चुनाव आयोग ने एक ऐप और पेश किया है जिसका नाम नो योर कैंडिडेट है। इसके जरिए आप अपने यहां के उम्मीदवार के बारे में जान सकते हैं। आप जान सकेंगे कि किस पार्टी से कौन सा उम्मीदवार आपके क्षेत्र में खड़ा हो रहा है। इतना ही नहीं, आप ऐप के जरिए उम्मीदवार की संपत्ति से लेकर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला उस पर है या नहीं, इसकी जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

सी विजिल
इस ऐप को चुनाव आयोग ने शिकायत करने के लिए पेश किया है। अगर आप आचार संहिता का कहीं उल्लंघन होता देखते हैं तो सी विजिल ऐप के जरिए आप सीधी शिकायत कर सकते हैं। यहां पर आपको फोटो और वीडियो को अपलोड करने की भी सुविधा मिलती है।

वोटर टर्न आउट
चुनाव आयोग की ओर से वोटर टर्न आउट ऐप को वोट की काउंटिंग से जुड़ी जानकारी के लिए पेश किया गया है। आप ऐप के जरिए देख सकेंगे कि काउंटिंग के दौरान कौन आगे-पीछे है। ऐसे में आप चुनावी नतीजों को अपने फोन के माध्यम से ही देख सकेंगे।

Share:

  • केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने की टिप्पणी, भारत के विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी, लिया ये एक्शन

    Wed Mar 27 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका की टिप्पणी पर भारत ने एक्शन लिया (India took action on America’s comment) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs in Delhi) ने अमेरिकी मिशन की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना को तलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved