img-fluid

AIIMS में अब ये सभी टेस्‍ट होंगे फ्री, मंत्रालय ने स‍िफार‍िशों को दी मंजूरी

December 28, 2021

नई द‍िल्‍ली: अख‍िल भारतीय आयुर्व‍िज्ञान संस्‍थान (AIIMS) ने मरीजों के इलाज को लेकर एक बड़ा फैसला ल‍िया है. एम्‍स ने अब 500 रुपये से कम के सभी मेड‍िकल टेस्‍ट (Medical Test) का कोई चार्ज नहीं वसूलने का फैसला क‍िया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इस संबंध में की गई स‍िफार‍िशों को मंजूरी दे दी है. यह स‍िफार‍िशें करीब चार साल पहले मंत्रालय में भेजी गई थीं.

जानकारी के मुताब‍िक इस फैसले के बाद अब एम्‍स में ब्‍लड टेस्‍ट से लेकर एक्‍सरे, सीटी स्‍कैन आद‍ि सभी अन्‍य जांच की सुव‍िधा फ्री म‍िलेगी. बताया जाता है क‍ि अभी तक इन सभी टेस्‍ट के ल‍िए एम्‍स में स्‍थ‍ित काउंटर पर फीस जमा करानी होती थी.

सूत्रों के मुताब‍िक एम्‍स (AIIMS) में हर रोज करीब 50 से 80 हजार टेस्‍ट 500 रुपये तक वाले क‍िए जाते हैं. लेक‍िन अब इस फीस को फ्री करने के बाद मरीजों को बड़ी राहत म‍िल सकेगी. वहीं मरीजों को यह टेस्‍ट र‍िपोर्ट उसी द‍िन उनको ऑनलाइन मुहैया करा दी जाएगी.


एम्‍स न‍िदेशक ने चार साल पहले मंत्रालय को भेजा था प्रस्‍ताव
बताते चलें क‍ि एम्‍स के न‍िदेशक डॉ. रणदीप गुलेर‍िया (Dr. Randeep Guleria) की ओर से गत नवंबर, 2017 में इस संबंध में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को स‍िफार‍िशें की गई थीं. इन स‍िफार‍िशों में न‍िदेशक ने बताया था क‍ि इस तरह के टेस्‍ट और इलाज पर मरीजों का काफी खर्च हो जाता है. इसल‍िए इन मरीजों को राहत देने के ल‍िए इस फीस को समाप्‍त क‍िया जाए और इसको पूरी तरह से न‍ि:शुल्‍क क‍िया जाए.

लंबे वक्‍त से मंत्रालय में लटकी हुई थीं ये स‍िफा‍र‍िशें
बताया जाता है क‍ि यह प्रस्‍ताव एक लंबे वक्‍त से स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के समक्ष लटका हुआ था. हाल में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मांडव‍िया ने एम्‍स अस्‍पताल का दौरा क‍िया था. इस मामले को लेकर उस वक्‍त भी चर्चा की गई थी. और एम्‍स के सी‍न‍ियर डॉक्‍टर श‍िव चौधरी की अध्‍यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई थी जोक‍ि एम्‍स की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और व्‍यवस्‍थाओं में सुधार लाने पर व‍िचार व‍िमर्श कर र‍िपोर्ट सौंपेगी.

कमेटी की ओर से भी इन 500 रुपये तक की सभी जांच आद‍ि को न‍ि:शुल्‍क (Free) करने की स‍िफार‍िश स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से की थी. अब इन स‍िफार‍िशों को मंत्रालय ने स्‍वीकृत‍ि दे दी है. इससे हर रोज हजारों लोगों को न‍ि:शुल्‍क टेस्‍ट (Free Test) की सुव‍िधा म‍िल सकेगी.

Share:

  • कांग्रेस का स्थापना दिवस: फहरने से पहले सोनिया के हाथ में आ गिरा कांग्रेस का झंडा

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी का झंडा फहराने गईं तो झंडा फिसलकर उन्हीं के हाथों में गिर गया। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved