img-fluid

अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक ‘भाबीजी’ की छलांग, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

November 22, 2025

मुंबई। भारत में कॉमेडी की दुनिया में यदि किसी शो ने लगातार लोगों के दिलों पर राज किया है, तो वह है ‘भाबीजी घर पर हैं’(Bhabhiji is at home) . पिछले दस सालों में इस शो ने न सिर्फ दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि अपने किरदारों को पॉप-कल्चर का हिस्सा बना दिया.
विभूति नारायण मिश्रा की नटखट अदाएँ, तिवारी जी की चालाकियां, अंगूरी भाभी की मासूमियत और अनीता भाभी का एटीट्यूड—ये सभी मिलकर कॉमेडी का ऐसा मिश्रण रचते हैं जिसकी तुलना आज भी मुश्किल है. सक्सेना जी की अनोखी ‘आई लाइक इट’ स्टाइल तो इसे और यादगार बना देती है.

अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक ‘भाबीजी’ की छलांग
भारतीय टीवी के इतिहास में पहली बार एक ऐसा मौका आने वाला है जब कोई सुपरहिट TV शो अपनी स्टारकास्ट के साथ सीधा बड़े पर्दे पर उतर रहा है. जी सिनेमा और जी स्टूडियोज लेकर आ रहे हैं ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’, जो 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म टीवी पर दिखने वाली कॉमेडी को एक नए और मजेदार एडवेंचर में बदलने वाली है. वही पुराने, प्यारे और आइकॉनिक कैरेक्टर्स… लेकिन इस बार कहानी और मस्ती का पैमाना कई गुना बड़ा होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)


बड़े कलाकारों की धमाकेदार एंट्री

फिल्म में शो के ओरिजिनल कलाकारों के साथ जुड़ रहे हैं हिंदी बेल्ट के तीन नाम, जो कॉमेडी और एनर्जी का पावरहाउस माने जाते हैं—रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ (दिनेश लाल यादव). इन तीनों की आने से फिल्म में हास्य का तड़का और तेज़ होने वाला है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए पहले पोस्टर से ही साफ दिख रही है.



फैंस में खुशी की लहर

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी… इसके साथ शेयर की गई तस्वीरों ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है. लोगों का कहना है कि आखिरकार उनका फेवरेट शो थिएटर के अनुभव के साथ मजाकिया पलों का नया अध्याय शुरू करेगा.

एक दशक से जारी है शो का जादू

मार्च 2015 में शुरू हुआ ‘भाबीजी घर पर हैं’ दो पड़ोसी परिवारों मिश्रा और तिवारी की मजेदार कहानियों पर केंद्रित है.इसमें आसिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, योगेश त्रिपाठी और कई अन्य कलाकार अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हर दिन दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. अब बड़े पर्दे पर यह टीम क्या नया धमाल मचाने वाली है, यह देखना बेहद रोमांचक होगा.

Share:

  • BB19: फराह खान ने बताया कौन हो सकता है इस बार का विनर बोली.....

    Sat Nov 22 , 2025
    मुंबई। फराह खान (farah khan) बिग बॉस (BB19) के कई सीजन्स में वीकेंड का वार होस्ट करने जाती हैं। उनका इस शो से पुराना कनेक्शन है। वह सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर थीं तो उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 19 का विनर कौन हो सकता है। फराह ने अपने फेवरिट खिलाड़ी का नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved