
इन्दौर (Indore)। भारतीय जनता पार्टी अब अपने सभी 28 मंडलों पर कार्यालय खोलकर वहां से संगठन की गतिविधियां संचालित करने जा रही है। विकेंद्रीकरण के चलते नगर कार्यालय पर संगठन संबंधी गतिविधियों का लोड कम करने के लिए प्रदेश में इस तरह का प्रयोग किया गया है। कार्यालय संचालन के लिए पहली किस्त के रूप में प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को 20-20 हजार रुपए भी दिए गए हैं।
गुजरात और अन्य राज्य में भाजपा इस प्रकार के प्रयोग कर चुकी है। इस प्रयोग का उद्देश्य पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों को निचले स्तर पर मजबूती से ले जाना है। वैसे पिछले साल से ही मंडल और विधानसभा स्तर पर संगठन के कार्यालयों को खोलने का विचार चल रहा था, लेकिन अब इसमें सख्ती लाने के निर्देश भाजपा के आला संगठन ने दिए हैं। चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोले जाने के लिए गृहमंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव की कमान संभाले अमित शाह पहले ही निर्देश दे चुके हैं और अब मंडल स्तर पर कार्यालय खोलने की तैयारी है।
इसकी जवाबदारी मंडल अध्यक्ष की रहेगी और उसका कार्यालय मंत्री पूरी व्यवस्था करेगा। पिछले दिनों प्रत्येक मंडल के अध्यक्ष को बुलाकर नगर कार्यालय से 20-20 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी कर दिया गया, ताकि वे आलमारी और अन्य सामग्री खरीदकर वहां से कार्यालय की गतिविधि का संचालन कर सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved