img-fluid

अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ आसान, एथर एनर्जी ने पेश कर दिया शानदार लोन प्लान

June 09, 2023

नई दिल्ली: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप एथर एनर्जी ने, अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए पांच लंबे लोन प्लान को पेश करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट, बजाज फाइनेंस और हीरो फिनकॉर्प के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के जरिये कंपनी का मकसद अपनी पहुंच ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बनाना है. ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया सके

इससे पहले भारत में बैंक और एनबीएफसी 3 साल से ज्यादा के समय के लिए लोन ऑफर नहीं करते थे. हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में इसे 4 साल तक के लिए दिया जाता था. एथर की तरह से ऑफर टू-व्हीलर पर ऑफर किए जा रहे 5 साल के लोन के लिए मासिक किस्त के रूप में 2,999 रुपये देने होंगे. इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य फेम 2 रिवीजन के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में हुई वृद्धि के प्रभाव को कम करना है.


हाल ही में भारी उद्योग मंत्रालय ने फेम स्कीम II के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की घोषणा की है, जिसके तहत प्रति किलोवाट के हिसाब से मिलने वाली सब्सिडी को 15,000 से घटाकर 10,000 कर दिया गया है. साथ ही वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के फैक्टरी रेट पर मिलने वाले इन्सेंटिव को भी 40 प्रतिशत की जगह 15 प्रतिशत कर दिया गया है. एथर अपने इस प्रोग्राम में और भी कई बैंक और एनबीएफसी को जोड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लोगों तक पहुंचाया जा सके.

एथर ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स पर 20,500 से 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की, जोकि बेस और प्रो दोनों ही वेरिएंट पर लागू होंगे. जिसके बाद एथर के स्कूटर्स की कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गयी है. केवल एथर ही नहीं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली अन्य कंपनियां भी अपने क्लीनअप में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं.

Share:

  • सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

    Fri Jun 9 , 2023
    निर्धन ब्राह्मण विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की मांग नागदा। ब्राह्मण समाज द्वारा निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए इंदौर से शुरू हुए पंडित विकास अवस्थी के संयोजन में प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है। उसी तारतम्य में निर्धन छात्रवृत्ति आंदोलन के तहत गुरुवार को नागदा में सर्व ब्राह्मण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved