
इन्दौर। कल नगर निगम की रिमूवल टीम ने रणजीत हनुमान मंदिर रोड से अन्नपूर्णा जाने वाले मार्ग पर मुहिम चलाते हुए 100 से ज्यादा दुकानदारों का फुटपाथों पर जमाया गया सामान, होर्डिंग बोर्ड जब्त कर लिए थे। इस मामले को लेकर काफी नोंकझोंक भी हुई। आज फिर निगम की टीमें चाणक्यपुरी चौराहे से महूनाका के बीच कार्रवाई कर सकती हैं।
शहर के कई फुटपाथों पर ठेले-खोमचे वालों के अलावा पक्की दुकान के व्यापारियों ने भी कब्जे करना शुरू कर दिए थे, जिसके चलते फुटपाथ ही खाली नहीं रह रहे थे। कई जगह लोगों की शिकायतें भी हुईं। दो दिन पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों ंंको शहर में मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते कल निगम की टीमों ने अन्नपूर्णा क्षेत्र में कार्रवाई की थी और कई जगह खूब विवाद हुए। निगम अधिकारियों के मुताबिक आज भी चाणक्यपुरी चौराहे से अन्नपूर्णा होते हुए महूनाका तक मुहिम चलाई जाएगी और फुटपाथों पर रखा सामान जब्त किया जाएगा और वहां लगी कई गुमटियां और ठेले-खोमचे भी हटाए जाएंगे।
इधर नए स्मार्ट सिटी के चमचमाते फुटपाथों पर हो गए कब्जे
कुछ दिनों पहले ही राजबाड़ा से कृष्णपुरा की सडक़ को तमाम मशक्कतों के साथ-साथ संवारने की कोशिशें हुई थीं और वहां दुकानों के बाहर आकर्षक फुटपाथ बनाए गए थे, जिनमें महंगी इंटरलाकिंग टाइल्सें पहली बार लगी थीं। कुछ दिनों तक इंटरलाकिंग टाइल्सें नजर आती रहीं, लेकिन अब दोपहर में वहां नजारा ही बदल जाता है। सारी इंटरलाकिंग टाइल्सों पर कपड़ों की दुकानों का सामान और पुतले रख दिये जाते हैं। कई जगह फुटपाथ कवर कर बाहर सामान रखने की शिकायतें भी हुईं। यही हाल राजबाड़ा के आसपास के हिस्सों का भी है, जहां दुकानों के बाहर सामानों का ढेर नजर आता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved