
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी ने हाल ही में कार लोन के लिए एक नई सेवा शुरू की है. इससे बैंक के ग्राहकों व अन्य लोगों को मात्र 30 मिनट में लोन मिल जाएगा. बैंक ने इसे ‘एक्सप्रेस कार लोन’ का नाम दिया है. बैंक का दावा है कि भारत में एक्सप्रेस कार लोन सेवा पहली बार दी जा रही है.
एचडीएफसी बैंक ने 9 मई को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया था, “बैंक ने देश भर में ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने लोन एप्लीकेशन को इंटीग्रेट किया है. इस पहल (एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन) से देश में कार फाइनेंसिंग के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है.”
बैंक ने कहा है कि फिलहाल इसे सिर्फ कार खरीदारों के लिए चालू किया गया है लेकिन समय के साथ यह सुविधा दोपहिया वाहन क्रेताओं को भी दी जाएगी. बैंक का कहना है कि वह 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए अपने 20-30 फीसदी ग्राहकों को टारगेट कर रहा है. आमतौर पर बैंक और अन्य लैंडर्स से ऑटो लोन लेने में 48-72 घंटे का समय लगता है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में होम लोन के बाद सर्वाधिक कर्ज वाहनों के लिए लिया जाता है.
बैंक के रिटेल एसेट विभाग के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने इस सर्विस को लेकर कहा है कि एचडीएफसी बैंक हमेशा से डिजिटल इनोवेशन में अग्रणी रहा है. उन्होंने आगे कहा, “अब हम मौजूदा और साथ ही नए ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल कार लोन सॉल्यूशन लॉन्च करके आगे कदम बढ़ा रहे हैं…यह हमारी सभी शाखाओं, डीलरशिप और थर्ड पार्टी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.” उन्होंने कहा कि की ऑटोमोटिव इकोसिस्टम बेशक आगे की ओर बढ़ा है लेकिन मुख्यत: ग्रामीण व छोटे शहरों में इस क्षेत्र में अभी कई और नई संभावनाएं तलाशना बाकी हैं.
भारत अगले 5 साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बनने जा रहा है. यहां हर साल औसत 3.5 करोड़ नई कारों की बिक्री होने का अनुमान है. ऐसे में प्रतीत होता है कि एचडीएफसी बैंक ने बहुत सही समय पर अपना कदम आगे बढ़ाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved