img-fluid

अब और ज्‍यादा सुरक्ष‍ित होंगी cars, सभी यात्रियों को ‘थ्री-पॉइंट’ सीट बेल्ट मुहैया कराना अनिवार्य

February 11, 2022

नई दिल्‍ली। सरकार ने वाहन विनिर्माता कंपनियों (vehicle manufacturing companies) को कार में बैठने वाले सभी यात्रियों (all passengers in the car) के लिए ‘थ्री-पॉइंट’ सीट बेल्ट (‘Three-point’ seat belts provided) मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।


सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जरूरी
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था कार की पिछली सीट में बीच में बैठने वाले यात्री के लिए भी लागू होगी. कार कंपनियों को बीच वाले यात्री के लिए भी थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मुहैया करानी होगी. गडकरी ने कहा, ‘मैंने इस प्रावधान वाली फाइल पर कल ही हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कार विनिर्माताओं को वाहन में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है।’

अभी तक था यह सिस्‍टम
इस प्रावधान के लागू होने का मतलब है कि किसी कार में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट देना अब जरूरी होगा. फिलहाल कार की अगली दोनों सीटों और पीछे की कतार में दो लोगों के लिए ही थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट दी जाती है. वहीं पिछली कतार वाली बीच की सीट के लिए सिर्फ टू-पॉइंट सीट बेल्ट ही आते हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर सीट बेल्ट बढ़ाने का फैसला
सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए सीट बेल्ट की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. गडकरी ने कहा कि देशभर में हर साल होने वाली करीब पांच लाख दुर्घटनाओं में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को दी चुनौती

    Fri Feb 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिजाब मामले (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) की तरफ से दिए गए आंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई है. गुरुवार को उच्च न्यायालय (High Court) ने मामला लंबित होने तक किसी भी धार्मिक कपड़े या हिजाब पहनने पर रोक (Prohibition on wearing religious clothes […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved