
इंदौर। आयुक्त सुबह जहां नायता मुंडला बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे तो उसके ठीक विपरीत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सरवटे और रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेलवे स्टेशन में गंदगी मिलने पर उन्होंने स्टेशन मास्टर से चर्चा की और सुबह 6 बजे रोजाना नियमित सफाई के निर्देश भी दिए। वहीं सरवटे पर गंदगी मिलने पर सफाई कार्य करने वाली एजेंसी पर जुर्माना लगाने को कहा। बस स्टैंड पर महापौर ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उसके बाद राजशाही कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी अवलोकन किया।
रेलवे स्टेशन परिसर में निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर तत्काल स्टेशन मास्टर से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने रेलवे परिसर में बड़ी साइज के डस्टबिन लगाने, सफाई व्यवस्था का स्पष्ट टाइम टेबल तैयार करने एवं प्रात: 6 बजे से ही नियमित सफाई कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त रेलवे परिसर की सफाई समीक्षा बैठकों में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं सफाई दरोगा को सम्मिलित करने के निर्देश दिए, जिससे सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जा सके। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में देश का सिरमौर शहर है, ऐसे में रेलवे स्टेशन परिसर भी स्वच्छ एवं आकर्षक होना चाहिए, ताकि यहां आने वाले यात्री स्वच्छ इंदौर की अनुभूति कर सकें। उन्होंने परिसर में अवैध ठेलों एवं यातायात अवरोधक गतिविधियों पर भी कार्रवाई करने को कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved