
नई दिल्ली। उत्तर भारत में तेजी से तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh) में पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां सोनबर्ग और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हो रही भीषण बर्फबारी के चलते लोगों के अधिक ऊंचाई पर जाने से रोक लगा दी है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in hilly areas) शुरू होते ही मैदान क्षेत्रों में तापमान तेजी से लुढक़ेगा और 3 से 4 दिनों में ठंड बढ़ेगी।
बैंगलुरु में भारी बारिश, सेना बुलाई
बैंगलुरु में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यहां कई निचले इलाके डूब गए। लगभग 10 हजार लोग बाढ़ में फंस गए हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए सेना बुला ली गई है। भारी बारिश के चलते बैंगलुरु में बड़ी दीवार ढह गई, जिसके चलते कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ठंड के मौसम में बारिश से लोग हैरान हैं। यहां मौसम विभाग ने 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved