
उज्जैन। बिजली कम्पनी के सहायक यंत्री रिंकेश सिंह ने माधव नगर थाने में आवेदन दिया है कि उनके फेसबुक अकाउंट को किसी अनजान व्यक्ति ने हैंक कर लिया है तथा परिचितों से पैसों की मांग कर रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने माधव नगर थाना पुलिस को दर्ज कराई हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में साइबर हैकर फेसबुक एकाउंट को हैक कर उनके फ्रेंड लिस्ट के लोगों से रुपए की मदद माँगते हुए अपना एकाउंट नंबर दे रहे हैं। इसमें वह सफल भी हो रहे हैं। ऐसा ही मामला माधव नगर थाने में आया है जिसमें बिजली कंपनी के सहायक यंत्री रिंकेश सिंह खुद थाने में शिकायत लेकर पहुँचे है। शिकायत में रिंकेश सिंह ने बताया कि मेरा फेसबुक अकाउंट को 11 अगस्त को किसी अनजान व्यक्ति ने हैक कर लिया है और मेरी जान पहचान वालों से फेसबुक में चैट कर मेरे नाम पर पैसों की डिमांड की जा रही है और खाते में पैसे ट्रांसफर की बात कर रहा है। माधव नगर पुलिस ने इस मामले में एफआईआई दर्ज कर हैकरों से फेसबुक अकाउंट मुक्त करा लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved