नई दिल्ली। भारतीय बाजार में दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुती, हुंडई और टाटा जैसी पॉपुलर ब्रांड (popular brand) अपना कब्ज़ा जमा चुकी है। इसलिए बाकि विदेशी कंपनी (foreign company) को यहां कार बेचना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में कम सेल होने की वजह से कई कार कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी है। पहले अमेरिका की कार कंपनी फोर्ड के बाद अब जापान के एक कार ब्रांड ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है कि अब जापान की कार कंपनी Nissan Motor India अब अपने Datsun कार ब्रांड को भारतीय बाजार से समेटने जा रही है। इस ब्रांड की सस्ती कार इंडिया में नहीं मिलेगी, साथ ही इसका प्रोडक्शन भी बंद हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved