वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने देश में वोटिंग मशीन (Voting Machine) से मतदान खत्म करने जा रहे हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर यह बात लिखी है। इसके अलावा उन्होंने ई-मेल (E-mail) से होने वाले मतदान पर भी रोक लगाने की बात कही है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह एक एग्जीक्यूटिव आदेश देने वाले हैं। इसके बाद 2026 के मध्यावधि चुनाव में वोटिंग मशीन और ई-मेल से मतदान पर रोक लग जाएगी। ट्रंप काफी अरसे से मशीन और मेल मतपत्रों का विरोध करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वोटिंग मशीनें हैक हो सकती हैं और इनसे चुनावी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है।
अभियान शुरू करने की कही बात
दूसरी तरफ ट्रंप और रिपब्लिकंस मेल-इन वोटिंग से चुनावी गड़बड़ी की आशंका जताते हैं। उनका कहना है कि वोटिंग मशीन को हैक कर लिए जाने का डर है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मैं एक अभियान शुरू करने जा रहा हूं। इसमें मेल-इन बैलट और बेहद गलत, महंगी और गंभीर रूप से विवादास्पद वोटिंग मशीनों से छुटकारा पाने की कवायद होगी।’ ट्रंप ने आगे लिखा है कि यह वोटिंग मशीनें वॉटरमार्क पेपर की तुलना में 10 गुना ज्यादा महंगी पड़ती हैं। उन्होंने पेपर से होने वाले चुनव को तेज और बिना कोई आशंका वाला बताया। ट्रंप ने लिखा है कि पेपर से साफ-सुथरा चुनाव होता है। नतीजों में भी स्पष्टता रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved