
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी (raid) की है. बताया गया कि 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है.
मिली जानकारी के ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है. ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है. समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे.
अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved