img-fluid

अब आप घर बैठे बुलवा सकते हैं EV चार्जिंग वैन, भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली डोरस्टेप सर्विस

March 02, 2022

नई दिल्‍ली । गुड़गांव स्थित स्टार्टअप Hopcharge ने दुनिया की पहली ऑन-डिमांड, डोरस्टेप, फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सर्विस (charging service) शुरू की है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस सर्विस को गुड़गांव में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट कर रही थी। अब कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इस डोरस्टेप ईवी चार्जिंग (Doorstep EV Charging Servive) को सभी बड़े महानगरों में जारी किया जाएगा। इस सर्विस के तहत कंपनी द्वारा जारी एक ऐप के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिक अपनी सहूलियत के हिसाब से चार्जिंग वैन को बुला सकते हैं। यह सर्विस किसी भी ईवी मालिक के उस समय बेहद काम आ सकती है, जब रास्ते में उसकी इलेक्ट्रिक कार (electric car) का चार्ज पूरी तरह से खत्म हो गया हो।


2019 में स्थापित Hopcharge ने TOI को बताया कि स्टार्टअप चार्जिंग सुविधाओं की अनुपलब्धता, घर पर धीमी चार्जिंग और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में लगने वाले समय जैसी चुनौतियों का समाधान कर रहा है। कंपनी का कहना है कि हॉपचार्ज की मेड-इन-इंडिया, पेटेंटेड रैपिड चार्जिंग तकनीक के चलते मॉड्यूलर और मोबाइल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्षम बनाया गया है, जो लोकल ग्रिड के साथ, महंगे ग्रिड अपग्रेड की जरूरत को खत्म करता है, और ईवी मालिकों को समय बचाने में भी मदद करता है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि Hopcharge यूज़र को कम से कम 3 से 4 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा, जो लगभग 20 रुपये प्रति kWh चार्जिंग होता है। हालांकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि यह सर्विस ईवी मालिक को घर पर या चार्जिंग स्टेशन पर अपनी कार को चार्ज करने की तुलना में महंगा पड़ेगा, लेकिन इस बात से भी मुह नहीं मोड़ा जा सकता है कि यह ऑन-डिमांड सर्विस है, जो आपको आपके हिसाब से मोबाइल सर्विस प्रदान करेगी। होपचार्ज का यह भी दावा है कि उनकी पेटेंट टेक्नोलॉजी बैटरी लाइफ का भी ध्यान रखती है, जिससे उसकी लाइफ लंबी होगी।

सर्विस के बारे में बताया गया है कि इच्छुक यूज़र्स एक ऐप के जरिए डोरस्टेप ईवी चार्जिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप एंड-टू-एंड प्रोसेस के लिए एक खास टेक्नोलॉजी-पावर्ड बैक-एंड एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम को सपोर्ट करता है और ग्लोबल लेवल पर बेचे जाने वाले सभी ईवी को सपोर्ट करता है। कंपनी HopechargeX या Hopcharge Xpresso जैसे विभिन्न hoc और सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ काम करती है, जिसके जरिए यूज़र ऑन-डिमांड चार्जिंग के लिए बुकिंग कर सकते हैं। ये सब्सक्रिप्शन मॉडल ग्राहकों की विभिन्न चार्जिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं।

रिपोर्ट कहती है कि कंपनी एक चार्जिंग सिस्टम शुरू करने पर भी काम कर रही है, जिसमें विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन की गई हाई पावर चार्जिंग क्षमताओं वाले कनेक्टेड और पोर्टेबल पावर बैंक शामिल हैं।

Share:

  • यूक्रेन पर अटैक रूस को पड़ा भारी, फीफा का बड़ा फैसला- रूस सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं से निलंबित

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्ली। फीफा(fifa) ने अगले आदेश तक रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं से निलंबित(Russia suspended from all international football competitions) करने का निर्णय लिया है. पोलैंड, स्वीडन(Poland, Sweden) जैसे देशों के रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले(football match against russia) खेलने इनकार करने के चलते यह फैसला लिया गया है. यूईएफए UEFA (यूरोपीय फुटबॉल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved