img-fluid

अब LPG के महंगे सिलेंडर की नहीं पड़ेगी जरूरत, 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी-पीएनजी कनेक्शन देगा IOC

May 17, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Government oil company Indian Oil) ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। जल्द ही ये देशभर में मिलने लगेंगे। कंपनी की योजना लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है। एलपीजी (LPG) के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है। ये दोनों ही ईंधन एलपीजी (fuel lpg) की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं। ये बाजार (Market) में मौजूद अन्य ईंधन विकल्प के मुकाबले 30 प्रतिशत तक सस्ते हैं।

एलपीजी के मुाकबले काफी सुरक्षित
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ‘एयरवायो टेक्नोलॉजीस’ के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है, जहां सीएनजी के सिलेंडर की टेस्टिंग यूनिट लगाई गई है। एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से ‘काफी सुरक्षित’ हैं। ये हवा से हल्की होती हैं, इसलिए किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति में ये तुरंत हवा में मिल जाती हैं।


आईजीएल पर सीएनजी के रेट
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹73.59/- प्रति किग्रा
नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
ग्रेटर नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
गाजियाबाद ₹77.20/- प्रति किग्रा
मुजफ्फरनगर ₹81.58/- प्रति किग्रा
मेरठ ₹81.58/- प्रति किग्रा
शामली ₹81.58/- प्रति किग्रा
आईजीएल पर पीएनजी के रेट

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹48.59/- प्रति एससीएम
नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
ग्रेटर नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
गाजियाबाद ₹48.46/- प्रति एससीएम
करनाल ₹47.40/- प्रति एससीएम
गुरुग्राम ₹47.40/- प्रति एससीएम
मुजफ्फरनगर ₹51.97/- प्रति एससीएम
मेरठ ₹51.97/- प्रति एससीएम

इंडेन :घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

श्रीनगर 1219
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5

दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340

रांची 1160.5
लखनऊ 1140.5
इंदौर 1131
आगरा 1115.5
स्रोत: IOC

Share:

  • त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसे मुस्लिम, शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की थी कोशिश, 4 गिरफ्तार

    Wed May 17 , 2023
    नासिक (Nashik)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में पुलिस ने प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के आरोप में चार मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। वहीं, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र (Eknath Shinde and Devendra) फडणवीस की सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved