
भोपाल। भोपाल-मध्य प्रदेश (MP) में शुक्रवार को नए सिस्टम (Newer Systems) के चलते कई जिलों में बारिश (rain) हुई, वहीं कुछ जिलों में तेज धूप और उमस रही। मौसम विभाग ने इन्दौर, भोपाल सहित कई जिलों में में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। सतना, टीकमगढ़ और दतिया में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में सतना, टीकमगढ़ और दतिया शामिल हैं, जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और श्योपुर में 33.6 डिग्री, गुना में 33.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 33.2 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा, नरसिंहपुर और खरगोन में 20.4 डिग्री, राजगढ़ में 21.4 डिग्री, शिवपुरी में 22 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।