
इंदौर। एक तरफ इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ समय पूर्व विदेश यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ने एमिरट्स को भी प्रस्ताव सौंपा कि इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट शुरू की जाए और बदले में शासन होने वाले नुकसान की भरपाई करेगा। अभी इंडिगो सहित अन्य विमान कम्पनियां भी इस फॉर्मूले का लाभ उठाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बैंकॉक, दुबई सहित अन्य देशों के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है, वहीं प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू करने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी।
अभी वैष्णव देवी सहित चारधाम यात्रा में भी हेलीकॉप्टर सेवाएं मिलती हैं। उसी तरह अब प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों तक हेलीकॉप्टरों के जरिए पर्यटकों को पहुंचाने के प्रयास चल रहे हैं। धार्मिक, आध्यात्मिक के साथ प्रदेश में मेडिकल फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ पर्यटन पर भी अब विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के 13 प्रमुख तीर्थ स्थानों पर स्थायी प्रकार के निर्माण कार्यों को भी इसी कारण बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में बने श्री महाकाल लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके बाद उज्जैन में तेजी से धार्मिक पर्यटन बढ़ा है।
एक साल में ही 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन आए और अब इसी से प्रेरणा लेकर उनकी सरकार प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों में हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने जा रही है और जल्द ही प्रमुख तीर्थ स्थलों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। दूसरी तरफ प्रदेश में निवेश लाने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मित्र पार्क को लेकर भी नई दिल्ली में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया है। इस पीएम मित्र पार्क में बड़ी टेक्सटाइल, गारमेंट कम्पनियों को रियायती दरों पर जमीनें उपलब्ध कराई जा रही है। 2100 एकड़ से अधिक पर यह पीएम मित्र पार्क विकसित किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved