img-fluid

अब चीन से कैसे जाएंगे नेपाल? टूट गया दोनों देशों को जोड़ने वाला पुल

July 08, 2025

डेस्क: नेपाल-चीन बॉर्डर (Nepal-China Border) पर बीती रात ​​​​​​भोटेकोशी नदी (Bhotekoshi River) में आई बाढ़ के कारण नेपाल के सीमा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. इस बाढ़ में नेपाल और चीन के बीच रहे एकमात्र व्यापारिक नाका रसुवागढ़ी और चीन को जोड़ने वाला मैत्री ब्रिज (Maitri Bridge) बाढ़ में बह गया है. बीती रात तकरीबन 3 बजकर 15 मिनट पर ये ब्रिज बाढ़ में बहा. इस ब्रिज से चीन-नेपाल के बीच रोजाना लाखों रुपयों का कारोबार किया जाता था. इस बाढ़ में सामान से लदे दर्जनों कंटेनर भी बह गए. इतना ही नहीं चीन से नेपाल के लिए निर्यात किए गए सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां पानी में बह गईं.


सीमा पर खड़े दर्जनों ट्रक पानी के बह गए, जिसके कारण उसमें रखे सामान के खराब होने की संभावना अधिक है. इस बाढ़ के कारण नेपाल की तरफ करीब 16 लोगों के लापता होने की भी खबर है. रसुवागढ़ी के जिला प्रशासन की तरफ से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. प्रशासन की ओर से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात को ड्यूटी पर रहे नेपाल पुलिस के 3 जवान, 3 कंटेनर ड्राइवर, 6 नेपाली कामदार और 4 चीनी कामदार लापता बताए जा रहे हैं. सभी की तलाश की जा रही है.

Share:

  • खालिस्तानी से लेकर देश विरोधियों तक पर रखी जा रही नजर, AI का भी इस्तेमाल

    Tue Jul 8 , 2025
    डेस्क: देश में पहलगाम अटैक के बाद आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते देश के खिलाफ जहर उगलने वाले लोगों पर एजेंसियां लगातार शिकंजा कस रही हैं. नफरत फैलाने वाले और देश विरोधी पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर खास नजर रखी जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved