
डेस्क: नेपाल-चीन बॉर्डर (Nepal-China Border) पर बीती रात भोटेकोशी नदी (Bhotekoshi River) में आई बाढ़ के कारण नेपाल के सीमा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. इस बाढ़ में नेपाल और चीन के बीच रहे एकमात्र व्यापारिक नाका रसुवागढ़ी और चीन को जोड़ने वाला मैत्री ब्रिज (Maitri Bridge) बाढ़ में बह गया है. बीती रात तकरीबन 3 बजकर 15 मिनट पर ये ब्रिज बाढ़ में बहा. इस ब्रिज से चीन-नेपाल के बीच रोजाना लाखों रुपयों का कारोबार किया जाता था. इस बाढ़ में सामान से लदे दर्जनों कंटेनर भी बह गए. इतना ही नहीं चीन से नेपाल के लिए निर्यात किए गए सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां पानी में बह गईं.
सीमा पर खड़े दर्जनों ट्रक पानी के बह गए, जिसके कारण उसमें रखे सामान के खराब होने की संभावना अधिक है. इस बाढ़ के कारण नेपाल की तरफ करीब 16 लोगों के लापता होने की भी खबर है. रसुवागढ़ी के जिला प्रशासन की तरफ से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. प्रशासन की ओर से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात को ड्यूटी पर रहे नेपाल पुलिस के 3 जवान, 3 कंटेनर ड्राइवर, 6 नेपाली कामदार और 4 चीनी कामदार लापता बताए जा रहे हैं. सभी की तलाश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved