
पटना। बाबा रामदेव (baba Ramdev) के एलोपैथी(allopathy) वाले बयान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिहार (bihar) की राजधानी पटना(Patna) में IMA ने रामदेव (ramdev) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना के पत्रकार नगर थाने में रामदेव के एलोपैथी वाले आपत्तिजनक बयान पर शिकायत दर्ज कराई है. IMA के मानद राज्य सचिव डॉक्टर सुनील कुमार ने इस दौरान सरकार से रामदेव पर कार्रवाई की मांग भी की है.
शिकायत में लिखा है कि वर्तमान कोविड वैश्विक महामारी में बिहार भर के आधुनिक चिकित्सा पद्धति के सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध जागरुकता, रोकथाम, बीमारी की पहचान, इलाज, टीकाकरण में केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लगातार काम करते हुए कोविड 19 जैसी खतरनाक बीमारी से हजारों लोगों को मौत के मुंह से बचाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved